मनमोहन सिंह फ्रैंकफर्ट से स्वदेश रवाना

मनमोहन सिंह फ्रैंकफर्ट से स्वदेश रवाना

मनमोहन सिंह फ्रैंकफर्ट से स्वदेश रवाना अजय कौल ( फ्रैंकफुर्ट) : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ वार्ता, अपने पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ के साथ मुलाकात और संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करने और रात्रि में यहां रुकने के पश्चात मंगलवार को स्वदेश रवाना हो गए।

सिंह 26 सितंबर को वाशिंगटन पहुंचे थे और अगले ही दिन उन्होंने ओबामा के साथ बातचीत की थी जिस दौरान दोनों नेताओं ने रक्षा, ऊर्जा और व्यापार समेत विभिन्न क्षेत्रों में संबंधों को विस्तार देने का फैसला किया।

ओबामा ने सिंह के साथ मुलाकात पर कहा था, ‘हमारा मानना है कि यदि भारत मजबूत होता है तो यह दुनिया के लिए अच्छा है और अंतत: यह अमेरिका के लिए अच्छा है।’

मुलाकात के तुरंत बाद दोनों देशों ने रक्षा सहयोग पर एक संयुक्त घोषणापत्र जारी किया था जो अमेरिका के ब्रिटेन जैसे घनिष्ठ सहयोगियों के समकक्ष भारत को लाकर खड़ा करता है।

प्रधानमंत्री ने इस दौरान सीमा पार से जारी आतंकवाद पर चिंता जाहिर करने के साथ ही पाकिस्तान को ‘आतंकवाद का केंद्र’ करार दिया था।

ओबामा ओवल आफिस से चलकर सिंह को उनकी कार तक छोड़ने आए जिसे अपने आप में एक बड़ी बात माना जा रहा है। सिंह 27 सितंबर को न्यूयार्क पहुंचे जहां उन्होंने अमेरिका के शीर्ष मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के साथ मुलाकात की। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 1, 2013, 15:25

comments powered by Disqus