मनमोहन सिंह से आज मिलेंगीं ममता - Zee News हिंदी

मनमोहन सिंह से आज मिलेंगीं ममता



ज़ी न्यूज ब्यूरो

 

नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मिलेंगी। उनकी यह मुलाकात कई मसलों पर हो सकती है जिसमें एनसीटीसी और राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार का मसला भी हो सकता है। माना जा रहा है कि वह पश्चिम बंगाल के लिए पैकेज की भी मांग कर  सकती हैं।

 

ममता बनर्जी ने गुरुवार को पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा था कि कांग्रेस पहले राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार तय करें और वह चाहती है राष्ट्रपति पद का चुनाव आम सहमति से हो।

 

इससे पहले ममता बनर्जी ने गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की और माना जा रहा है कि दोनों के बीच आगामी राष्ट्रपति चुनाव के बारे में चर्चा हुई। सोनिया के आवास पर मुलाकात के बाद बाहर आते वक्त तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने बैठक के बारे में कोई जानकारी देने से इनकार कर दिया।

 

ममता ने संवाददाताओं से कहा कि यह शिष्टाचार भेंट थी। मैं उनके (सोनिया) स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेने आई हूं। पूछे जाने पर कि अगर कांग्रेस वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी या उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी में से किसी का नाम राष्ट्रपति पद के लिए पेश करती है तो क्या तृणमूल कांग्रेस किसी का समर्थन करेगी, ममता बनर्जी ने मजाक में कहा कि मैं प्रत्याशी हूं।

First Published: Friday, May 4, 2012, 13:06

comments powered by Disqus