मनमोहन सिंह से मिले पाक के गृह मंत्री मलिक

मनमोहन सिंह से मिले पाक के गृह मंत्री मलिक

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मुंबई में 2008 के आतंकी हमलों की साजिश रचने वालों के खिलाफ पाकिस्तान की अदालत में चल रहे मुकदमे का मसला आज पडोसी देश के गृह मंत्री रहमान मलिक के समक्ष उठाया ।

प्रधानमंत्री के साथ करीब 15 मिनट की मुलाकात के बारे में मलिक ने बताया कि हमने उनसे वायदा किया है कि भारत में एक न्यायिक आयोग भेजा जाएगा और हम कोशिश करेंगे कि पाकिस्तान में चल रहा मुकदमा जल्द से जल्द खत्म हो ।

उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान संवाददाताओं को अलग से बताया कि हमने प्रधानमंत्री को पाकिस्तान आने का निमंत्रण दिया है । ‘‘ आज मैंने उनसे (सिंह से) कहा कि पाकिस्तान की जनता आपसे मिलना चाहती है। विशेषकर चटवाल गांव के लोग उनसे मिलना चाहते हैं, जहां वह (सिंह) पैदा हुए थे। ’’ मलिक ने कहा कि जनता देखना चाहती है कि ये वहां (चटवाल) का ही लडका है, जो एक देश का प्रधानमंत्री और वैश्विक नेता बना। हमने कहा कि यदि आप (सिंह) पाकिस्तान नहीं आये तो पाकिस्तान की जनता को निराशा होगी।

तीन दिवसीय भारत यात्रा पर आये मलिक ने सिंह से उनके सात रेस कोर्स रोड स्थित सरकारी आवास पर मुलाकात की। उनके साथ भारत स्थित पाकिस्तानी उच्चायुक्त सलमान बशीर भी थे।

मलिक ने कहा कि सिंह का कहना था कि यहां (भारत) की जनता पूछती है कि आपने (पाकिस्तान ने) उन लोगों के लिए क्या किया, जिन्हें मुंबई आतंकी हमले के दौरान तकलीफ पहुंची।

पाकिस्तानी गृह मंत्री ने कहा कि उन्होंने सिंह से वायदा किया है कि वह एक न्यायिक आयोग भारत भेजेंगे। सिंह के साथ अपनी मुलाकात को मलिक ने काफी अच्छा बताया। उन्होंने अपने देश के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की शुभकामनाएं सिंह को प्रेषित कीं और आग्रह किया कि पाकिस्तान यात्रा के फैसले पर वह पुनर्विचार करें। (एजेंसी)

First Published: Saturday, December 15, 2012, 15:04

comments powered by Disqus