मनमोहन सिंह से मिले बानकी मून - Zee News हिंदी

मनमोहन सिंह से मिले बानकी मून

नई दिल्ली: संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात कर सार्वजनिक स्वास्थ्य और स्थायी विकास के क्षेत्र में भारत के प्रयासों की सराहना की। प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी बयान के अनुसार चार दिन के भारत दौरे पर आए बान ने प्रधानमंत्री से उनके आवास पर भेंट की। ऐसा माना जा रहा है कि दोनों नेताओं ने कई क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर बातचीत की।

गौरतलब है कि कल भारत पहुंचने के बाद बान ने पोलियो से मुकाबले में सफलता के लिए भारत की सराहना की। उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र पोलियो, मलेरिया, टिटनेस, खसरा और एचआईवी संक्रमण से निपटने में भारत को सहयोग देने का इच्छुक है। (एजेंसी)

First Published: Friday, April 27, 2012, 14:53

comments powered by Disqus