Last Updated: Monday, April 23, 2012, 13:40
नई दिल्ली : मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद ने आज प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात की। उनकी इस मुलाकात का मकसद मालदीव में जल्द चुनाव को लेकर भारत से हस्तक्षेप करने की मांग करना था। नशीद को बीते सात फरवरी को विरोध-प्रदर्शनों के बाद पद छोड़ना पड़ा था, हालांकि उनका कहना है कि तख्तापलट के जरिए उन्हें अपदस्थ किया गया।
माना जा रहा है कि इस मुलाकात के दौरान नशीद ने मालदीव में जल्द चुनाव कराने और इस संबंध में भारत के दखल पर जोर दिया। बीते सप्ताह नशीद ने पीटीआई को बताया था कि मैं प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को यह बताने का प्रयास करूंगा कि जल्द चुनाव क्यों जरूरी है और इसमें मैं उनका सहयोग मांगूंगा।
(एजेंसी)
First Published: Monday, April 23, 2012, 23:10