मनमोहन, सोनिया व राहुल दंगा प्रभावित मुजफ्फरनगर पहुंचे, सुरक्षा के कड़े इंतजाम। PM, Sonia, Rahul arrive in violence-hit Muzaffarnagar

मनमोहन, सोनिया व राहुल दंगा प्रभावित मुजफ्फरनगर पहुंचे, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

मनमोहन, सोनिया व राहुल दंगा प्रभावित मुजफ्फरनगर पहुंचे, सुरक्षा के कड़े इंतजाममुजफ्फरनगर/नई दिल्‍ली: प्रधानमंत्री मनमोहन, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और महासचिव राहुल गांधी सोमवार सुबह मुजफ्फरनगर जिले में दंगा प्रभावित कुछ इलाकों का दौरा करने के मद्देनजर यहां पहुंचे। पीएम और सोनिया के दौरे के मद्देनजर सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं।

दंगा प्रभावित क्षेत्र में पहुंचने के बाद सोनिया गांधी सुरक्षा घेरे से बाहर निकलकर पीडि़तों से मिलीं। वहीं, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि हिंसा के जिम्‍मेदार लोगों को सख्‍त सजा मिलना चाहिए। पहली प्राथमिकता लोगों को सुरक्षा प्रदान करना है। पीएम ने यह‍ भी कहा कि दंगों के मामले की पूरी तफ्तीश की जानी चाहिए। इस दौरान केंद्रीय गृह राज्‍य मंत्री आरपीएन सिंह भी मुजफ्फनगर में प्रभावित इलाकों में पहुंचे।

जिला मजिस्ट्रेट कौशल राज शर्मा ने कहा कि वे दो घंटे यहां रुकेंगे और इस दौरान उनके उन तीन राहत शिविरों का दौरा करने की संभावना है जहां दंगा प्रभावित लोग आश्रय लिये हुए हैं। शर्मा ने कहा कि वे आईबीएन सेवन चैनल के संवाददाता राजेश वर्मा के आवास पर भी जाएंगे जिनकी हिंसा के दौरान मौत हो गई थी।

जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि वे स्थानीय नेताओं तथा प्रशासनिक अधिकारियों के साथ शाहपुर क्षेत्र का दौरा करेंगे। उन्होंने कहा कि उनके बासीकलां, तावली और संझक स्थित राहत शिविरों में जाने की संभावना है। यह क्षेत्र जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर है और कुछ शिविर अब भी जारी हैं क्योंकि वहां दंगा प्रभावित लोग ठहरे हुए हैं।

इस बीच, जिले का रविवार को दौरा करने वाले मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को गुस्साए गांववालों ने काले झंडे दिखाए और नारेबाजी की। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि वीवीआईपी यात्रा के दौरान शहर में चप्पे-चप्पे पर रैपिड एक्शन फोर्स और राज्य पुलिस के कर्मी तैनात किए जाएंगे। जिला प्रशासन ने प्रधानमंत्री की यात्रा के लिए विस्तृत व्यवस्था की है। लखनऊ में आईजी (कानून व्यवस्था) आरके विश्वकर्मा ने संवाददाताओं से कहा कि प्रधानमंत्री की यात्रा के लिए मेरठ संभाग में अतिरिक्त बल भेजा गया है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह को सुरक्षा का प्रभारी बनाया गया है। जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि कर्फ्यू के कारण सात सितंबर को बंद किए गए स्कूल आज खुलेंगे।

First Published: Monday, September 16, 2013, 09:30

comments powered by Disqus