मनरेगा में गड़बड़ी की जांच होगी: रमेश

मनरेगा में गड़बड़ी की जांच होगी: रमेश

मनरेगा में गड़बड़ी की जांच होगी: रमेशभोपाल : केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने शुक्रवार को कहा कि मध्य प्रदेश में महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) में हुई गड़बड़ी की जांच कराई जाएगी। रमेश ने राज्य के दो दिवसीय दौरे के मौके पर जनजातीय बहुल झाबुआ में आयोजित सभा में कहा कि अलीराजपुर, धार और बड़वानी जिलों में मनरेगा योजना के संचालन को लेकर भारी गड़बड़ियों की शिकायतें मिली हैं। इन शिकायतों की भारत सरकार द्वारा विशेष दल भेजकर विस्तृत जांच कराई जाएगी।

उन्होंने कैश सब्सिडी योजना का विरोध करने वाली भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि दलाल अपने निहित स्वार्थो के लिए कैश सब्सिडी योजना को विफल करने की कितनी ही कोशिश कर लें, केंद्र की संप्रग सरकार पूरी ताकत लगाकर अपनी इस क्रांतिकारी योजना को लागू कराकर रहेगी।

उन्हेोने आगे कहा कि दलालों ने केंद्र की जनहितैशी योजनाओं में लूटमार करके वास्तविक हितग्राहियों के हक पर डाका डालने का जो कुचक्र चला रखा है, उसको हर कीमत पर खत्म किया जाएगा। आदिवासी क्षेत्रों में 250 और उससे अधिक जनसंख्या वाले गांवों और फलियों को प्रधान मंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत सड़कों से जोड़ा जाएगा। इसके लिए राज्य सरकार से प्रस्ताव प्राप्त कर केंद्र सरकार आवश्यक राशि उपलब्ध कराएगी।

रमेश ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की कार्यशैली पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जब वे दिल्ली आते हैं तो कहते हैं कि और अधिकार दो। लेकिन वे जब प्रदेष की राजधानी लौटतें हैं तो सरपंचों के अधिकार छीन लेते हैं। मुख्यमंत्री अपने दिल पर हाथ रखकर कहें कि वे जितना पैसा मांगते हैं, उनको केंद्र से उतना पैसा मिलता है या नहीं। फिर यह पैसा न मिलने की बार-बार शिकायत आखिर क्यों करते हैं। रमेश मध्य प्रदेश के अलीराजपुर, झाबुआ, धार और रतलाम जिले में ग्रामीण विकास मंत्रालय की मनरेगा, राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण तथा प्रधान मंत्री ग्रामीण सड़क योजना आदि के क्रियान्वयन का जायजा लेने के लिए अपने दो दिवसीय दौरे पर है।

रमेश पहले दिन शुक्रवार को हेलीकॉप्टर से अलीराजपुर पहुंचे। सांसद एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया भी उनके साथ थे। अलीराजपुर में उन्होंने जिला अधिकारियों की बैठक लेकर केंद्र की योजनाओं की समीक्षा की और उनके संचालन के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए। रमेश ने प्रधान मंत्री ग्रामीण सड़क योजना का भूमिपूजन भी किया। (एजेंसी)

First Published: Saturday, March 9, 2013, 09:41

comments powered by Disqus