मनरेगा यूपीए की सबसे लोकप्रिय योजना : पीएम

मनरेगा यूपीए की सबसे लोकप्रिय योजना : पीएम

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) की पहली समीक्षा रिपोर्ट पेश कर दी है। प्रधानमंत्री ने इस योजना को यूपीए सरकार की सबसे सफल और लोकप्रिय योजना करार दिया है।

करीब 122 पृष्ठों की इस रिपोर्ट को ग्रामीण विकास मंत्रालय ने तैयार किया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि योजना के तहत काम करने वाले लोगों को भुगतान में देरी की समस्या को जल्द सुलझा लिया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक अब तक इस योजना का लाभ पांच करोड़ परिवारों को पहुंचा है। योजना से अब तक देश भर के ग्रामीण 37 हजार करोड़ रुपए कमा चुके हैं। योजना के तहत हर साल 12 करोड़ जॉब कार्ड जारी हुए और 80 फीसदी भुगतान सीधे खाते में पहुंचा।

मालूम हो कि 2 फरवरी 2006 को केंद्र सरकार ने इस योजना को शुरू किया था। पहले यह योजना देश के 100 जिलों में लागू की गई। फिर 200 जिलों में इसका दायरा बढ़ाया गया। अब ये योजना देश के हर जिले में लागू है। योजना के तहत गरीब परिवार से एक सदस्य से साल में कम से कम 100 दिन का रोजगार गारंटी से देने का प्रावधान है। ग्रामीण इलाकों में बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए शुरू की गई मनरेगा की पहली बार समीक्षा रिपोर्ट पेश गई है।

First Published: Saturday, July 14, 2012, 13:26

comments powered by Disqus