Last Updated: Saturday, June 1, 2013, 09:43
जयपुर : केन्द्रीय कम्पनी मामलों के राज्य मंत्री सचिन पायलट ने महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारन्टी योजना (मनरेगा) को विश्व की आदर्श योजना बताते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जहां लोगों को रोजगार मिल रहा है वहीं शहरों की ओर पलायन रूका है एवं गांवों के विकास में तेजी आई है। पायलट भरतपुर जिले के बयाना के बागड फील्ड में आयोजित किसान सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार निर्धन, लघु व सीमान्त कृषकों की समस्याओं को समझती है और यही कारण है कि सरकार ने 70 हजार करोड़ रुपये की ऋण माफी योजना को लागू कर लाखों किसानों को कर्ज मुक्त कर लाभान्वित किया है। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि कानूनी प्रक्रिया के तहत गुर्जरों को 5 प्रतिशत कोटे के आरक्षण का लाभ शीघ्र मिलने लगे।
पायलट ने कहा कि जनप्रतिनिधि समाज के प्रति अपने दायित्वों को समझें और उनकी समस्याओं के निराकरण के साथ ही क्षेत्र के विकास में निष्ठापूर्वक व ईमानदारी से रूचि लें। (एजेंसी)
First Published: Saturday, June 1, 2013, 09:43