मनीष तिवारी के घर के बाहर मिलीं तेजाब की दो बोतलें

मनीष तिवारी के घर के बाहर मिलीं तेजाब की दो बोतलें

मनीष तिवारी के घर के बाहर मिलीं तेजाब की दो बोतलें ज़ी मीडिया ब्यूरो/एजेंसी
चंडीगढ़ : केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी के निजी आवास के बाहर से आज तेज़ाब की दो बोतलें बरामद की गईं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस उपाधीक्षक विजय कुमार ने कहा, ‘ सेक्टर 19 में मंत्री के आवास की दीवार के बाहर चार बोतलें मिली हैं। दो बोतलें खाली थीं और दो बोतलों में तेज़ाब भरा हुआ था। उन्होंने बताया कि मंत्री के निजी सुरक्षा अधिकारी सतीश कुमार को ये बोतलें मिलीं और उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि वे मामले की जांच कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह आम तौर पर घरों में शौचालय साफ करने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला तेज़ाब हो सकता है। तिवारी लुधियाना से कांग्रेस के सांसद हैं। वह अधिकतर दिल्ली में रहते है। और अक्सर पंजाब में अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र जाते रहते हैं।

यह पूछने पर कि इस घटना के पीछे क्या कोई गलत मंशा हो सकती है, पुलिस उपाधीक्षक ने कहा, हम मामले की हर पहलू से जांच कर रहे है। इस समय इस मामले में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।

First Published: Saturday, July 27, 2013, 09:24

comments powered by Disqus