मनीष तिवारी ने माफी मांगी - Zee News हिंदी

मनीष तिवारी ने माफी मांगी



कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने समाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे से माफी मांगी है.

संसद भवन के बाहर संवाददाताओं से बातचीत में गुरुवार को मनीष तिवारी ने कहा कि राजनीतिक संवाद के दौरान कई बार ऐसी बाते कही जाती हैं, जिससे अनजाने में भावनाएं आहत हो जाती हैं, तकलीफ या पीड़ा होती है. मुझे मालूम है कि हाल की मेरी बातों ने अन्ना हजारे को पीड़ा पहुंचाई है. उनसे मैं कहना चाहूंगा कि मुझे इसका दु:ख और पश्चाताप है.

तिवारी ने कहा कि वह अन्ना के स्वास्थ्य को लेकर व्यक्तिगत तौर पर चिंतित हैं. उन्होंने अन्ना से अनशन तोड़ने की अपील करते हुए कहा कि लोकतंत्र में बातचीत के लिए हमेशा अवसर होता है.

तिवारी ने 14 अगस्त को न्यायमूर्ति पी. बी. सावंत आयोग की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा था कि अन्ना सिर से पावं तक भ्रष्टाचार में डूबे हैं. उनके इस बयान की कांग्रेस में भी आलोचना हुई थी.

गुरुवार को उनका बयान अन्ना से अनशन तोड़ने की लोकसभा की अपील के बाद आया है.

First Published: Thursday, August 25, 2011, 17:52

comments powered by Disqus