मनु शर्मा को मिला पांच दिनों का पैरोल - Zee News हिंदी

मनु शर्मा को मिला पांच दिनों का पैरोल

नई दिल्ली : दिल्ली हाईकोर्ट ने 1999 में हुई मॉडल जेसिका लाल की हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे मनु शर्मा को पांच दिन के पैरोल पर रिहा करने का आग्रह बुधवार को स्वीकार कर लिया। अदालत ने उसे इस शर्त के साथ पैरोल प्रदान किया है कि वह इस दौरान नाइट क्लबों और डिस्कोथेक नहीं जाएगा।

 

छोटे भाई की शादी में शामिल होने के शर्मा के आग्रह को स्वीकार करते हुए न्यायमूर्ति वीके शालि ने उसे 21 नवम्बर से 25 नवम्बर तक अस्थाई राहत प्रदान की। न्यायमूर्ति शालि ने कहा ‘याचिकाकर्ता को पांच दिन के पैरोल पर छोड़ने की अनुमति दी जाती है लेकिन वह किसी नाइट क्लब या डिस्कोथेक में नहीं जाएगा।’

 

उन्होंने शर्मा को निर्देश दिया कि वह अपनी पैरोल अवधि समाप्त होते ही तिहाड़ जेल के अधीक्षक के समक्ष समर्पण कर दे। अदालत ने चंडीगढ़, करनाल और अंबाला तक पैरोल की पुष्टि की और शर्मा से कहा कि वह इन तीनों स्थानों के रिहायशी पते जेल अधीक्षक को उपलब्ध कराए।

 

अदालत ने उसे जेल अधीक्षक के समक्ष 50 हजार रुपए का निजी मुचलका और इतनी ही जमानत राशि जमा करने का निर्देश दिया। प्रभावशाली कांग्रेस नेता विनोद शर्मा के बेटे मनु शर्मा ने अपने भाई की शादी और उससे संबंधित कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए पैरोल मांगा था। वरिष्ठ अधिवक्ता राम जेठमलानी ने इससे पूर्व अदालत के समक्ष शादी से संबंधित कार्यक्रमों का ब्यौरा रखा जिसमें शादी से पहले चंडीगढ़ में 21 नवम्बर को ‘महिला संगीत’ और करनाल में 22 नवम्बर को शादी और अंबाला में 24 नवम्बर को रिसेप्शन शामिल है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, November 16, 2011, 17:29

comments powered by Disqus