Last Updated: Wednesday, September 19, 2012, 11:39
ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली : कोयला ब्लॉक आवंटन में अनियमितता के मद्देनजर केंद्रीय जांच एजेंसी बुधवार को अभिजीत ग्रुप के मालिक मनोज जायसवाल से फिर पूछताछ करेगी। गौर हो कि बीते दो दिनों तक सीबीआई ने एएमआर के निदेशक अरविंद जायसवाल और उनके बेटे से ब्लॉक आवंटन के सिलसिले में पूछताछ की।
गौर हो कि सीबीआई ने कोयला आवंटन घोटाले के सिलसिले में मंगलवार को एएमआर आयरन एंड स्टील के निदेशकों अरविन्द जायसवाल एवं मनोज जायसवाल से पूछताछ की। एजेंसी ने घोटाले की चल रही जांच के सिलसिले में दर्ज प्राथमिकी में इन दोनों का नाम शामिल किया है। एजेंसी ने एक संबंधित घटनाक्रम में डीआईजी रविकांत के कार्यकाल की अवधि को बढ़ाने की सिफारिश की है। सीबीआई सूत्रों ने बताया कि 1998 बैच के ओड़िशा कैडर के आईपीएस अधिकारी रविकांत कोयला घोटाले की जांच की निगरानी कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि अरविन्द जायसवाल आज सुबह मनोज के पुत्र अभिषेक जायसवाल के साथ एजेंसी के समक्ष पेश हुए। लेकिन अधिकारियों ने अभिषेक को वापस भेज दिया क्योंकि उन्हें पूछताछ के लिए नहीं बुलाया गया था। बाद में देर शाम मनोज जायसवाल भी सीबीआई मुख्यालय पहुंचे जहां अधिकारियों ने दोनों भाइयों से पूछताछ की।
First Published: Wednesday, September 19, 2012, 11:39