Last Updated: Friday, August 10, 2012, 08:46

नई दिल्ली: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने जोर देकर कहा कि उनकी पार्टी कांग्रेस के साथ भले बुरे वक्त में साथ बनी रहेगी ।
पवार ने शिवसेना के नेता मनोहर जोशी के उस बयान को ‘बेहद गैर जिम्मेदाराना’ करार दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि राकांपा अध्यक्ष के अंदर राजनीतिक सूझबूझ और खंडित राजग को एकजुट कर अगले लोकसभा चुनाव में सत्ता में लाने की क्षमता है ।
पवार ने देर रात यहां कहा, ‘जोशी द्वारा राकांपा और मेरे बारे में दिया गया बहुत गैर जिम्मेदाराना है । यदि जोशी को कोई संभावना जतानी है तो उन्हें अपने और अपनी पार्टी शिवसेना बारे में कहना चाहिये और ऐसी टिप्पणियां नहीं करनी चाहिये जिससे अन्य पार्टियों के बारे में गलतफहमी फैले ।’ (एजेंसी)
First Published: Friday, August 10, 2012, 08:46