ममता,अमित पर हमले की जांच के आदेश : शिंदे

ममता,अमित पर हमले की जांच के आदेश : शिंदे

ममता,अमित पर हमले की जांच के आदेश : शिंदेकोलकाता: केन्द्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कहा कि केन्द्र ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एवं वित्त मंत्री अमित मित्रा पर एसएफआई के सदस्यों द्वारा दिल्ली में किये गये हमले की जांच के आदेश दे दिये हैं।

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि मैंने घटना पर जांच के आदेश दे दिए हैं तथा गृह विभाग के विशेष सचिव इसे देखेंगे। गौरतलब है कि नौ अप्रैल को दिल्ली में एसएफआई के कार्यकर्ताओं ने ममता का रास्ता रोका था और वित्त मंत्री अमित मित्रा के साथ हाथपाई की थी। एसएफआई कार्यकर्ता कोलकाता में दो अप्रैल को पुलिस हिरासत में अपने नेता सुदीप्त गुप्ता की मौत का विरोध कर रहे थे।

पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में भाग ले चुके शिंदे ने कहा कि कार्यवाही काफी अच्छी रही। इस दौरान चार राज्यों पश्चिम बंगाल, झारखंड एवं ओड़िशा की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा हुई। शिंदे ने कहा कि वह ममता के अभारी हैं जिन्होंने अस्वस्थ होते हुए भी बैठक में हिस्सा लिया।

गृह मंत्री ने कहा कि उन्होंने (ममता ने) उन समस्याओं को सीधे तौर पर सामने रखा जो राज्य के समक्ष आ रही हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, April 17, 2013, 19:43

comments powered by Disqus