Last Updated: Saturday, December 8, 2012, 21:12

लालगढ़ : केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस दावे पर सवाल उठाया कि केंद्र सरकार ममता की सरकार को निधि मुहैया नहीं करा रही है। रमेश ने कहा कि ममता एक अच्छी प्रशासक नहीं है।
केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री ने कांग्रेस की बैठक को संबोधित करते हुये कहा कि ममता एक अच्छी राजनेता नहीं है। उनका दावा है कि केंद्र ने उनको वित्तीय सहायता नहीं दी पर यह सच नहीं है।
रमेश ने कहा कि हमने पिछले एक साल में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के लिये 13 हजार करोड़ रुपये दिये हैं। साथ ही 5500 किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण के लिये 2700 करोड़ रुपये दिये गये हैं। उन्होंने दावा किया कि राज्य के लोगों के विकास के लिये दी गयी वित्तीय सहायता का वामपंथी सरकार और तृणमूल कांग्रेस ने सही तरह इस्तेमाल नहीं किया।
रमेश ने दावा किया कि आने वाले पंचायत चुनावों और 2016 के विधानसभा चुनावों में लोग कांग्रेस के लिये मतदान करेंगे। (एजेंसी)
First Published: Saturday, December 8, 2012, 21:12