ममता और मित्रा से धक्का-मुक्की के बाद बंगाल में उबाल

ममता और मित्रा से धक्का-मुक्की के बाद बंगाल में उबाल

ममता और मित्रा से धक्का-मुक्की के बाद बंगाल में उबालज़ी न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली/कोलकाता : दिल्ली में हुई धक्कामुक्की के बाद पश्चिम बंगाल के वित्त मंत्री अमित मित्रा को जहां एम्स में भर्ती कराया गया है, वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को साउथ एवन्यू स्थित आवास में ऑक्सीजन चढ़ाई गई है। इसको लेकर पश्चिम बंगाल में तृणमूल कार्यकर्ताओं ने कई शहरों में सीपीएम दफ्तरों पर हमले किए हैं।

सूत्रों के मुताबिक, ममता ने तबीयत खराब होने का बहाना बनाकर मंगलवार शाम प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ होने वाली बैठक रद्द कर दी। अमित मित्रा से धक्का मुक्की से गुस्साए तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता भी हिंसा पर उतार आए हैं। उन्होंने पश्चिम बंगाल के विभिन्न शहरों में सीपीएम के दफ्तरों में जमकर तोड़फोड़ की।

मालूम हो कि ममता अपने मंत्रियों के साथ मंगलवार को दिल्ली आई थी। ममता और अमित मित्रा जब योजना आयोग के कॉम्प्लेक्स पहुंचे तो वहां सीपीएम और एसएफआई के 150 से अधिक कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। ये कार्यकर्ता `ममता बनर्जी हाय-हाय, टीएमसी हाय-हाय, हत्यारी ममता शर्मा करो` जैसे नारे लगा रहे थे।

पुलिस ने ममता को कार से नहीं उतरने की सलाह दी थी। इसी बीच हाथों में तख्तियां लिए और नारेबाजी करते प्रदर्शनकारी कॉम्प्लेक्स में घुस गए। इस पर पुलिस ने ममता को घेर लिया लेकिन मित्रा प्रदर्शनकारियों के हत्थे चढ़ गए। इस बीच ममता यह कहते हुए बिल्डिंग में चली गई कि यह असभ्य बर्ताव है।

मित्रा जब योजना भवन की बिल्डिंग में घुस रहे थे तभी सीपीएम और एसएफआई के कार्यकर्ताओं ने उन्हें घेर लिया। मित्रा से धक्का-मुक्की की गई। इस बीच एक महिला प्रदर्शनकारी ने मित्रा की छाती पर दो बार मुक्का मारा। प्रदर्शनकारियों ने मित्रा का कुर्ता भी फाड़ दिया। प्रदर्शनकारी कोलकाता में एसएफआई के छात्र नेता सुदीप्तो गुप्ता की मौत के दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे।

First Published: Wednesday, April 10, 2013, 10:06

comments powered by Disqus