ममता के घेराव की सभी ओर से निंदा, पीएम ने जताया अफसोस

ममता के घेराव की सभी ओर से निंदा, पीएम ने जताया अफसोस

ममता के घेराव की सभी ओर से निंदा, पीएम ने जताया अफसोस नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का यहां घेराव किए जाने और उनकी सरकार के मंत्री अमित मित्रा के साथ वामपंथी कार्यकर्ताओं के दुर्व्‍यवहार की सभी ओर से निंदा की गई है। वाम दलों ने भी इस घटना की निंदा की है।

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मंगलवार की घटना को लेकर ममता से फोन पर बात की और अफसोस जताया। ममता के करीबी सूत्रों ने आज बताया कि ममता ने कल शाम प्रधानमंत्री से होने वाली मुलाकात को रद्द करने के लिए कहा था। इसके बाद सिंह ने उनसे बात की।

केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी और कमलनाथ ने भी घटना की निंदा करते हुए राजनीतिक दलों से इस तरह की घटना से बचने का अनुरोध किया। संसदीय कार्य मंत्री कमलनाथ ने संवाददाताओं से कहा कि कल जो हुआ उसकी निंदा होनी चाहिए क्योंकि किसी राज्य के मुख्यमंत्री के साथ इस तरह का व्यवहार निंदनीय है और मैं इसकी भर्त्सना करता हूं। तिवारी ने घटना को बहुत दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि चाहे वामपंथी साथी हों या तृणमूल के लोग हों या अन्य किसी राजनीतिक दल के लोग हों, सभी को इस तरह की घटना से बचना चाहिए।

पश्चिम बंगाल में कांग्रेस के प्रभारी शकील अहमद ने घटना की निंदा करते हुए राज्य में तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों द्वारा इसके विरोध में की जा रही हिंसा को भी गलत ठहराया। माकपा और भाकपा ने भी घटना की निंदा की। माकपा पोलितब्यूरो ने घटनाक्रम की जांच करने की बात कही। भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने घटना की निंदा करते हुए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने भी ममता से फोन पर बात की।

दिल्ली सुरक्षित नहीं होने संबंधी ममता के बयान का समर्थन करते हुए राजनाथ ने संप्रग सरकार को राष्ट्रीय राजधानी में कानून व्यवस्था को लेकर आड़े हाथों लिया।

उधर, ममता बनर्जी को आज दिल्ली से लौटने के कुछ ही समय बाद दर्द और सांस लेने में शिकायत पर यहां एक प्रमुख निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया और आराम की सलाह दी गई। बेल वू क्लीनिक के सूत्रों ने कहा कि मुख्यमंत्री को हवाईअड्डे से सीधे क्लीनिक लाया गया और शाम 4:35 बजे भर्ती कर लिया गया। चिकित्सकों का दल उनकी जांच कर रहा है।
सूत्रों ने कहा कि ममता को दोनों कंधों के जोड़ों में, गर्दन में और पीठ में तथा बायें घुटने के जोड़ों में दर्द की शिकायत के बाद भर्ती करने का फैसला किया गया। सूत्रों ने कहा कि उन्होंने सांस लेने में दिक्कत और तेज धड़कनों की भी शिकायत की। क्लीनिक के सूत्रों ने कहा कि मुख्यमंत्री को आराम की और निगरानी रखे जाने की जरूरत है। सूत्रों ने कहा कि दिल्ली में एम्स के डॉक्टरों ने कल ममता का स्वास्थ्य निरीक्षण किया था और निगरानी के लिए भर्ती होने की सलाह दी थी। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, April 10, 2013, 22:54

comments powered by Disqus