Last Updated: Thursday, June 28, 2012, 23:42

नई दिल्ली : संप्रग की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार प्रणव मुखर्जी ने गुरुवार तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी की जमकर प्रशंसा की और कहा कि उनकी उम्मीदवारी को समर्थन नहीं देने को लेकर ममता के साथ उनकी कोई कटुता नहीं है।
मुखर्जी ने अपना नामांकन भरने के बाद एक टीवी चैनल के साथ बातचीत में कहा, ‘नहीं, मैं आहत नहीं हूं। मेरी कोई कटुता नहीं है क्योंकि हर राजनीतिक दल का एक खास समस्या को लेकर अपना अलग रूख होता है। खुलकर बताउं तो वह अपने नजरिये पर कायम रहने की हकदार हैं।’
उन्होंने कहा, ‘मेरी उनसे कोई कटुता नहीं है। क्योंकि वह बहुत युवा हैं, मैंने अपनी आंखों के सामने उन्हें बड़े होता हुआ देखा है और जो कुछ भी उन्होंने हासिल किया है, वह उनकी अपनी उपलब्धि है। उन्होंने आज जो कुछ भी हासिल किया है वह उसके लिए अकेले दम पर लड़ी हैं।’
मुखर्जी ने ये बातें तब कहीं जब उनसे पूछा गया कि क्या पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री द्वारा उनकी उम्मीदवारी का समर्थन नहीं करने पर कोई कटुता है। मुखर्जी ने कहा कि संप्रग के घटक दलों के अलावा गैर संप्रग साथियों ने भी अपना समर्थन दिया है। उन्होंने राष्ट्रपति पद के लिए अपनी उम्मीदवारी को लेकर समर्थन देने के लिए ममता से फिर से अपील की।
मुखर्जी ने कहा कि ममता अपना समर्थन दे सकती हैं क्योंकि उन्होंने अभी तक इस बारे में कोई फैसला नहीं किया है। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ने कहा, ‘उन्होंने अभी कोई फैसला नहीं किया है, उन्होंने कहा कि वह आने वाले समय में इस बारे में फैसला करेंगी, वह अपना समर्थन दे सकती हैं और मैं उनके अपना समर्थन देने की अपील करता हूं। मैं यह बात शुरू से कह रहा हूं। ’ माकपा, फारवर्ड ब्लाक, जदयू और शिवसेना जैसे दलों से समर्थन हासिल करने वाले मुखर्जी ने स्पष्ट कहा कि उन्हें इस तरह के समर्थन की उम्मीद नहीं थी।
उन्होंने कहा, ‘मैं नहीं जानता कि मैं इसका हकदार हूं या नहीं लेकिन मैं केवल इतना कह सकता हूं कि मैंने पूरे जीवन में औरों को जितना दिया है उससे ज्यादा पाया है। मुझे लगता है कि यह उनकी उदारता और उनका बड़प्पन है कि उन्होंने मुझे अपना समर्थन दिया।’’
मुखर्जी से पूछा गया कि कुछ विपक्षी दल उनका समर्थन कर रहे हैं और क्या यह केवल मुखर्जी को वोट है, इस पर उन्होंने सिर्फ इतना कहा, ‘मेरे लिए इसका आकलन करना असंभव है लेकिन मैं इसको केवल उनकी उदारता कह सकता हूं और राजनीतिक स्थिति का उनका आकलन जारी रहेगा।’ (एजेंसी)
First Published: Thursday, June 28, 2012, 23:42