`ममता जब तैयार होंगी तब मैं उनसे बात करूंगा`

`ममता जब तैयार होंगी तब मैं उनसे बात करूंगा`

 `ममता जब तैयार होंगी तब मैं उनसे बात करूंगा` कोलकाता: संप्रग के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार प्रणब मुखर्जी ने सोमवार को कहा कि तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी जब उनसे बात करने के तैयार होंगी, वह उनसे बात करेंगे।

पश्चिम बंगाल विधानसभा परिसर में यह पूछे जाने पर कि क्या वह ममता को पत्र लिखकर उनसे अपनी उम्मीदवारी के लिए उनकी पार्टी का समर्थन मांगेंगे, मुखर्जी ने कहा, ‘ममता बनर्जी जब भी मुझसे बात करने के लिए तैयार होंगी मैं उनसे बातचीत करने के लिए तैयार हूं।’ मुखर्जी ने कहा कि 19 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए उनकी उम्मीदवारी की घोषणा होने के बाद से ही वह आशा कर रहे हैं कि तृणमूल कांग्रेस उनका समर्थन करेगी।

उन्होंने कहा, ‘मैं समझता हूं कि उन्होंने अभी कोई निर्णय नहीं किया है। मैं आशा करता हूं कि जब वे निर्णय करेंगे वे मेरा समर्थन करेंगे।’ मुखर्जी ने यह बात यहां पर माकपा, अखिल भारतीय फारवर्ड ब्लाक के विधायकों और सांसदों के साथ ही कांग्रेस के विधायकों और सांसदों से मुलाकात करने के बाद कही जिन्होंने राष्ट्रपति चुनाव में उन्हें समर्थन देने की बात कही।

मुखर्जी ने इस मुद्दे पर और किसी प्रश्न का उत्तर देने से यह कहते हुए इनकार कर दिया कि ‘मैं और कुछ नहीं कहूंगा।’ इस बीच तृणमूल कांग्रेस नेता एवं राज्य के पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने कहा कि प्रणव को ममता को फोन करके यह जानने का प्रयास करना चाहिए कि वह उनसे बात करेंगी या नहीं।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘प्रणव मुखर्जी को यह जानना चाहिए कि ममता बनर्जी उनके बात करेंगी या नहीं और यह पता लगाने के लिए उन्हें ममता को फोन करना चाहिए तथा इसमें किसी मध्यस्थ की आवश्यकता नहीं है।’ (एजेंसी)

First Published: Monday, July 9, 2012, 23:14

comments powered by Disqus