Last Updated: Saturday, March 17, 2012, 05:19
कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर कांग्रेस को अपने तेवर दिखाए हैं। रेल बजट को लेकर तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस के रिश्तों में आई तल्खी के बीच ममता बनर्जी ने अब राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस को समर्थन न देने का फैसला किया है। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी शकील अहमद ने इस सिलसिले में पिछले दिनों कोलकाता आकर तृणमूल नेताओं से समर्थन की मांग की थी। गौर हो कि राज्य में तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस दोनों दलों की साझा सरकार है।
तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी ने शुक्रवार को कहा कि पार्टी ने राज्यसभा के लिए तीन पत्रकारों को टिकट देने का फैसला किया है। इसके अतिरिक्त पार्टी केंद्र में अपने मंत्री मुकुल रॉय को पुन: निर्वाचित करेगी। गौर हो कि कांग्रेस को राज्य से अपना एक प्रत्याशी जिताने के लिए तृणमूल का समर्थन चाहिए। कांग्रेस के पास 42 विधायक हैं जबकि जीत के लिए 49 वोट चाहिए। तृणमूल के पास अपने प्रत्याशी जिताने के बाद भी अतिरिक्त वोट बच रहे हैं।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, March 17, 2012, 10:49