Last Updated: Tuesday, June 19, 2012, 23:14
नई दिल्ली : अपने रुख में और नरमी लाते हुए कांग्रेस ने आज कहा कि तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने राष्ट्रपति पद के लिए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नाम का सुझाव देकर सीमा को पार नहीं किया है। कांग्रेस नेता और पश्चिम बंगाल मामलों के प्रभारी शकील अहमद ने संवाददाताओं से कहा कि ममता बनर्जी हमारी मूल्यवान सहयोगी हैं और हमारी मूल्यवान सहयोगी बनी रहेंगी।
यह पूछे जाने पर कि क्या राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए मनमोहन सिंह के नाम का सुझाव देकर उन्होंने हद पार की है अहमद ने कहा कि उन्होंने कुछ नाम सुझाए और मैं नहीं समझता कि उन्होंने सीमा पार की है। उन्होंने कहा कि प्रणब मुखर्जी के लिए समर्थन प्राप्त करने के संबंध में कांग्रेस ममता बनर्जी के पास जाएगी और आशा है कि ममता बनर्जी 19 जुलाई को होने वाले चुनाव में मुखर्जी को समर्थन देंगी।
ममता बनर्जी ने प्रणव और हामिद अंसारी की बजाय एपीजे अब्दुल कलाम, मनमोहन सिंह और सोमनाथ चटर्जी को अपनी पसंद का उम्मीदवार बताया था।
अहमद ने कहा कि अब चूंकि कलाम ने उम्मीदवार बनने से इंकार कर दिया है तो स्पष्टत: हम उनसे (ममता से) मुखर्जी को समर्थन देने का अनुरोध करेंगे । हमें आशा है कि राष्ट्रपति पद के चुनाव में मुखर्जी के पक्ष में मतदान करने में ममता पश्चिम बंगाल का नेतृत्व करेंगी। अहमद ने पश्चिम बंगाल में अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को संयम रखने की सलाह दी । राज्य इकाई ने तृणमूल कांग्रेस से संबंध तोड़ने की मांग की है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 19, 2012, 23:14