ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार को दी खुली चुनौती

ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार को दी खुली चुनौती

ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार को दी खुली चुनौती कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज संप्रग सरकार पर अपनी सरकार और पार्टी को परेशान करने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल करने तथा कांग्रेस पर माकपा के साथ मिलकर साजिश रचने के आरोप लगाये और अपने खिलाफ कार्रवाई करने की चुनौती दी। ममता ने कहा, `हम दिल्ली में बदलाव लाएंगे।`

ममता ने यहां पार्टी की एक रैली में कहा, ‘सभी केंद्रीय एजेंसियों को तृणमूल कांग्रेस और सरकार को परेशान करने के लिए लगा दिया गया है। कोलगेट घोटाले के हीरो हमारे खिलाफ साजिश रच रहे हैं।’ उन्होंने दावा किया कि जब तृणमूल कांग्रेस संप्रग का अंग थी तब तृणमूल सांसदों की फाइलें मंगाकर पार्टी पर आयकर छापा मारने का कदम उठाया गया।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘यदि आप उनके साथ हैं तो बुरे हैं और यदि उनके साथ नहीं हैं तो भी बुरे हैं।’ तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ने कहा, ‘आपने कहा कि हमने (केंद्र ने) मायावती को छेड़ा, हमने मुलायम को छेड़ा, हमने जयललिता को छेड़ा। लेकिन हम ममता को नहीं छेड़ पाए। उनका नाम भी भ्रष्टाचार में घसीटिए।’ उन्होंने कहा, ‘केंद्र मेरे बाल छूकर देखे। मैं सिर नहीं झुकाऊंगी। मैं राजा और रानी से कह रही हूं कि वे आग से न खेलें।’

First Published: Friday, May 10, 2013, 23:50

comments powered by Disqus