Last Updated: Saturday, July 14, 2012, 21:15
नई दिल्ली : संप्रग उम्मीदवार हामिद अंसारी को समर्थन देने के बारे में उसके प्रमुख घटक दल तृणमूल कांग्रेस ने आज कहा कि पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी से चर्चा के बाद इस बारे में कोई फैसला किया जाएगा।
रेल मंत्री मुकुल राय ने यहां संवाददाताओं को बताया कि इस बैठक का एजेंडा हमें पता नहीं था इसलिए हमने दो नाम गोपाल कृष्ण गांधी और कृष्णा बोस के नाम उम्मीदवार के रूप में आगे बढाये लेकिन अंसारी के नाम का प्रस्ताव कांग्रेस ने किया। हमने कहा कि हम अपने नेतृत्व से बात करने के बाद कोई फैसला करेंगे।
उन्होंने सवालों के जवाब में कहा, मैं पार्टी नेतृत्व को आज के फैसले से अवगत कराउंगा और हम अपने फैसले के बारे में आपको (संवाददाताओं को) जानकारी देंगे। राय ने कहा कि दो अन्य दलों ने उप राष्ट्रपति पद के लिए कुछ अन्य नाम सुझाये हालांकि उन्होंने और ब्यौरा देने से इंकार कर दिया।
इस बीच प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने तृणमूल प्रमुख ममता को फोन कर अंसारी के लिए समर्थन मांगा लेकिन ममता ने सिंह से कहा कि इस बारे में पार्टी के फैसले के बारे में दो या तीन दिन में बताया जाएगा। (एजेंसी)
First Published: Saturday, July 14, 2012, 21:15