मरीन मामला: आश्वासन का सम्मान करेगा भारत

मरीन मामला: आश्वासन का सम्मान करेगा भारत

मरीन मामला: आश्वासन का सम्मान करेगा भारतनई दिल्ली : राष्ट्रीय जांच एजेंसी द्वारा इटली के दौ नौसैनिकों के खिलाफ हत्या के आरोप में मामला दर्ज करने के बाद भी भारत इटली को दिए गए इस आश्वासन का सम्मान करेगा कि केरल तट के निकट दो भारतीय मछुआरों की कथित हत्या करने वाले दोनों नौसैनिकों (मरीन) को मौत की सजा का सामना नहीं करना पड़ेगा।

यदि दोनों इतज्ञलवी मरीन को हत्या का दोषी पाया जाता है तो भी राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) भारत द्वारा इटली को दिए गए आश्वासन के अनुरूप दोनों मरीन को मौत की सजा देने की मांग नहीं करेगी। केंद्रीय गृह सचिव आरके सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा कि हमने इटली को जो आश्वासन दिया है, उसका सम्मान करेंगे। इटली से दोनों मरीन के 22 मार्च को लौटने के बाद विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने संसद में कहा था कि भारत ने इटली को आश्वासन दिया है कि दोनों मरीन को मौत की सजा नहीं मिलेगी और सुप्रीम कोर्ट द्वारा तय समयसीमा के भीतर लौटने पर उन्हें गिरफ्तार भी नहीं किया जाएगा।

इटली द्वारा इस संबंध में स्पष्टीकरण मांगे जाने के बाद भारत ने उक्त आश्वासन दिया था। खुर्शीद ने यह भी कहा था कि यह मामला ऐसी श्रेणी में नहीं आता, जिसमें मौत की सजा दी जाती हो यानी कि मौत की सजा दुर्लभ से दुर्लभतम मामलों में दी जाती है इसलिए इस संबंध में कोई आशंका पालने की जरूरत नहीं है। (एजेंसी)

First Published: Monday, April 8, 2013, 20:13

comments powered by Disqus