मरीन मुद्दे पर प्रधानमंत्री से मिले सलमान खुर्शीद

मरीन मुद्दे पर प्रधानमंत्री से मिले सलमान खुर्शीद

मरीन मुद्दे पर प्रधानमंत्री से मिले सलमान खुर्शीदनई दिल्ली : विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने भारतीय मछुआरों की हत्या के आरोपी दो मरीनों को भारत वापस भेजने से इतालवी सरकार के इंकार के बाद देश के अगले कदम को लेकर लग रहीं अटकलों के बीच आज प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात की। खुर्शीद ने प्रधानमंत्री से यहां उनके आवास पर मुलाकात की ।

प्रधानमंत्री ने कल इटली को चेतावनी दी थी कि यदि वह दो भारतीय मछुआरों की हत्या के आरोपी मरीनों को मुकदमे का सामना करने के लिए वापस नहीं भेजता है तो द्विपक्षीय संबंधों के लिए इसके परिणाम ठीक नहीं होंगे ।

संसद के दोनों सदनों में कड़े शब्दों वाले बयान में प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया था कि इटली ‘‘राजनयिक संवाद के प्रत्येक नियम का उल्लंघन कर रहा है ।’’ उन्होंने इसे ‘‘अस्वीकार्य’’ करार दिया था ।

इटली द्वारा मरीनों - मैसिमिलियानो लातोर और सलवातोर गिरोन को वापस भेजे जाने से इंकार किए जाने के बाद सरकार संसद में विपक्ष के निशाने पर आ गई ।

उच्चतम न्यायालय ने दोनों मरीनों को 22 फरवरी को चार हफ्ते के लिए इटली जाने की इजाजत दे दी थी, ताकि वे वहां के आम चुनाव में मतदान कर सकें । उस समय इटली के राजदूत डैनियल मैंसिनी ने लिखित में आश्वासन दिया था कि दोनों मरीन 22 मार्च तक भारत वापस आ जाएंगे । ऐसी भी मांग उठ रही है कि राजदूत को देश से निष्कासित कर दिया जाए ।

दोनों मरीन पिछले साल फरवरी में केरल तट पर जलदस्यु होने के संदेह में दो भारतीय मछुआरों को मार देने के आरोपी हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, March 14, 2013, 12:14

comments powered by Disqus