Last Updated: Saturday, March 23, 2013, 09:00

नई दिल्ली : इटली ने आज कहा कि दो भारतीय मछुआरों की हत्या के आरोपी मरीनों को भारत वापस भेजने के बाबत दिए गए कूटनीतिक आश्वासन पर रोक का मकसद भारत से यह भरोसा पाना था कि इन दोनों को मौत की सजा नहीं दी जाएगी।
हत्या के आरोपी मरीनों को वापस नहीं भेजने के अपने शुरुआती फैसले का बचाव करते हुए इतालवी विदेश उप-मंत्री स्टीफन दा मिस्तूरा ने कहा कि मौत की सजा अस्वीकार्य है और यह इटली सरकार के लिए उस वक्त एक बड़ा मुद्दा बन गया जब उच्चतम न्यायालय ने मरीनों पर मुकदमा चलाने के लिए एक विशेष अदालत के गठन की बात की।
विदेश उप-मंत्री ने यहां यह भी कहा कि मरीनों पर मुकदमा चलाने के लिए ‘‘जल्द से जल्द’’ एक विशेष अदालत का गठन किया जाना चाहिए। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि रोम को ‘इंसाफ’ की दरकार है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, March 23, 2013, 09:00