Last Updated: Friday, April 5, 2013, 19:17

नई दिल्ली : इटली के प्रधानमंत्री मारियो मोंटी ने शुक्रवार को विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद से बात की और इटली के दो मरीन (नौसैनिकों) से जुड़े मामले पर चर्चा की जिन्हें भारतीय मछुआरों की हत्या मामले में सुनवाई का सामना करना है।
इटली के विदेश उपमंत्री स्टाफैन डि मिस्तुरा ने आज खुर्शीद से मुलाकात की और उच्चतम न्यायालय की ओर से इटली के राजदूत पर लगाई गई रोक को हटाने के बाद इस मामले से जुड़े घटनाक्रमों पर चर्चा की। आधिकारिक सू़त्रों ने बताया कि खुर्शीद ने मिस्तुरा को पिछले महीने उनकी मुलाकात के बाद अब तक के घटनाक्रमों के बारे में बताया।
सूत्रों ने कहा कि खुर्शीद ने मंत्री को पिछली सुनवाई के दौरान उच्चतम न्यायालय द्वारा दिये गए निर्देशों के अनुरूप उठाये जा रहे कदमों और विशेष अदालत गठित किये जाने के प्रयासों के बारे में शीर्ष अदालत को 16 अप्रैल को सूचित करने के सरकार के इरादों के बारे में अवगत कराया। (एजेंसी)
First Published: Friday, April 5, 2013, 19:17