Last Updated: Sunday, February 12, 2012, 07:25
ज़ी न्यूज ब्यूरो नई दिल्ली: कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद को अपने बयान की वजह से अपनी पार्टी के लोगों से भी सुनना पड़ रहा है। कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता जनार्दन द्विवेदी ने इस मसले पर सलमान खुर्शीद को नसीहत दे डाली है। रविवार को जनार्दन द्विवेदी ने कहा है कि खुर्शीद को मर्यादा में रहकर बयान देना चाहिए।। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग एक संवैधानिक संस्था है इसलिए बयान सोच-समझकर ही देना चाहिए।
इससे पहले के घटनाक्रम में अल्पसंख्यक आरक्षण संबंधी टिप्पणी पर निंदा किए जाने के बाद भी कानून मंत्री सलमान खुर्शीद के इस विषय पर बयान देने पर सख्त आपत्ति जताते हुए चुनाव आयोग ने शनिवार रात कानून मंत्री के खिलाफ राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल को पत्र लिखा और तत्काल उनके निर्णायक हस्तक्षेप की मांग की। राष्ट्रपति ने तत्काल इस चिट्ठी को प्रधानमंत्री कार्यालय को भेज दी है।
सलमान खुर्शीद ने इस विवाद से किनारा करते हुए कहा है कि इस मसले पर मैं कोई टिप्पणी नहीं करूंगा क्योंकि मामला दो संवैधानिक संस्थाओं के बीच है।
First Published: Sunday, February 12, 2012, 21:36