Last Updated: Thursday, April 5, 2012, 14:00
स्वाती चतुर्वेदीनई दिल्ली : गृह मंत्री पी. चिदंबरम कथित तौर पर अपने पाकिस्तानी समकक्ष रहमान मलिक के साथ लंच करने को लेकर ज्यादा इच्छुक नहीं हैं। गौर हो कि रहमान मलिक रविवार को पाक राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के एक दिवसीय भारत दौरे पर साथ आएंगे।
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह आठ अप्रैल को जरदारी के आगमन पर लंच का आयोजन कर रहे हैं, लेकिन चिदंबरम कथित तौर पर पाक के आंतरिक मंत्री रहमान मलिक को नजरअंदाज करना चाहते हैं। गौर हो कि मलिक एक मात्र मंत्री हैं जो जरदारी के साथ इस दौरे पर साथ होंगे और अजमेर रवाना होने से पहले सात रेसकोर्स रोड पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ लंच करेंगे।
रिपोर्ट के अनुसार, गृह मंत्री चिदंबरम अपने तमिलनाडु दौरे से रविवार देर शाम तक दिल्ली लौटेंगे। यदि पीएम की ओर से आयोजित लंच में चिदंबरम शामिल नहीं होते हैं तो यह दूसरा मौका होगा जब गृह मंत्री भारत में मलिक को नजरअंदाज करेंगे। इससे पहले, चिदंबरम ने मलिक से उस समय मुलाकात नहीं की थी जब वे भारत-पाक का क्रिकेट मैच देखने के लिए मोहाली आए हुए थे।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, April 5, 2012, 22:30