महाबलिपुरम पहुंचा चक्रवाती तूफान ‘नीलम’

महाबलिपुरम पहुंचा चक्रवाती तूफान ‘नीलम’

महाबलिपुरम पहुंचा चक्रवाती तूफान ‘नीलम’चेन्नई : जबरदस्त चक्रवाती तूफान ‘नीलम’ महाबलिपुरम पहुंच गया है। इससे उत्तर तटीय तमिलनाडु और पुडुचेरी में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि इससे झुग्गी-झोंपड़ियों, फसलों और बिजली के तारों को जबर्दस्त नुकसान पहुंच सकता है।

मौसम विभाग ने अपने ताजा बुलेटिन में कहा, ‘यह जबर्दस्त चक्रवाती तूफान में तब्दील हो जाएगा और उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ेगा तथा आज शाम तक चेन्नई के नजदीक पुडुचेरी और नेल्लूर के बीच उत्तरी तमिलनाडु तथा इससे लगते दक्षिण आंध्र तट को पार करेगा।’ इसमें कहा गया कि 45 किलोमीटर से 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।
उत्तर तटीय तमिलनाडु और पुडुचेरी में अगले 24 घंटों में जबर्दस्त बारिश (25 सेंटीमीटर या इससे अधिक) हो सकती है।

दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा और उत्तरी तमिलनाडु में अगले 48 घंटों में अत्यधिक बारिश के आसार हैं और उत्तरी तमिलनाडु, पुडुचेरी तथा दक्षिण आंध्र तटीय इलाकों में हवाओं की गति 90..100 किलोमीटर प्रति घंटे से बढ़कर 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तरी तमिलनाडु, पुडुचेरी तथा दक्षिण आंध्र तट पर समुद्र में परिस्थितियां ‘अत्यधिक प्रतिकूल’ रहेंगी। इससे एक से लेकर डेढ़ मीटर तक ऊंची लहरें उठ सकती हैं, जिससे चेन्नई, कांचीपुरम, तिरुवल्लूर और नेल्लूर जिलों के निचले इलाके जलमग्न हो सकते हैं।

मौसम विभाग ने तटीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर चले जाने तथा समुद्र में मछली पकड़ने के काम को पूरी तरह निलंबित किए जाने की सलाह दी है। चेन्नई, एन्नोर, कुड्डालूर, नागपट्टनम और पुडुचेरी बंदरगहों पर खतरे के संकेतक लगाए गए हैं। आंध्र प्रदेश सरकार ने प्रशासन और तटीय जिलों के प्रशासन को स्थिति से निपटने और इससे संबंधित प्रबंधों के लिए सतर्क कर दिया है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 31, 2012, 09:04

comments powered by Disqus