महाबोधि मंदिर की सुरक्षा करेगा सीआईएसएफ

महाबोधि मंदिर की सुरक्षा करेगा सीआईएसएफ

नई दिल्ली : हाल ही में श्रृंखलाबद्ध विस्फोटों का निशाना बने बोधगया के महाबोधि मंदिर को केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) सुरक्षा प्रदान करेगा। महाबोधि मंदिर में 7 जुलाई को कई बम विस्फोट हुए थे, जिसके बाद बिहार सरकार ने सीआईएसएफ सुरक्षा मुहैया कराने का आग्रह किया था।

गृह मंत्रालय के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि महाबोधि मंदिर में सीआईएसएफ जवानों की तैनाती का खर्च बिहार सरकार वहन करेगी। ऐसा पहली बार होगा कि किसी धर्मस्थल की सुरक्षा सीआईएसएफ करेगा। सीआईएसएफ मुख्य रूप से हवाई अड्डों, परमाणु प्रतिष्ठानों और महत्वपूर्ण सरकारी इमारतों की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार है।

बोधगया के महाबोधि मंदिर परिसर में सात जुलाई को 10 विस्फोट हुए थे, जिनमें दो बौद्ध भिक्षु घायल हो गये थे । परिसर से तीन बिना फटे बम भी बरामद हुए थे। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, July 31, 2013, 18:15

comments powered by Disqus