`महाबोधि मंदिर परिसर में 13 बम रखे गये थे`-`Mahabodhi temple complex were placed 13 bombs`

`महाबोधि मंदिर परिसर में 13 बम रखे गये थे`

`महाबोधि मंदिर परिसर में 13 बम रखे गये थे`तालेगांव (महाराष्ट्र) : केन्द्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कहा कि बोधगया के महाबोधि मंदिर परिसर के अंदर 13 बम रखे गये थे जिसमें से 10 में विस्फोट हुआ। इन विस्फोटों में दो बौद्ध भिक्षु घायल हुए थे।

शिंदे ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘आज, मेरे पास 10 विस्फोटों की जानकारी है। वहां कुल 13 बम रखे गये थे। मैं इस बारे में गहराई में नहीं जाउंगा कि ये सब कहां कहां रखे गये थे। दो लोग 50 वर्षीय दोरजी और 30 वर्षीय बाला सांगा घायल हुए हैं।’ शिंदे पुणे से सौ किलोमीटर दूर तालेगांव में सीआरपीएफ में एक अस्पताल के उदघाटन के मौके पर आयोजित समारोह से इतर बात कर रहे थे। गौरतलब है कि कल बिहार के बोधगया में महाबोधि मंदिर में श्रृंखलाबद्ध तरीके से विस्फोट हुए थे। (एजेंसी)

First Published: Monday, July 8, 2013, 17:02

comments powered by Disqus