महाराष्ट्र: पुल से गिरी बस, 32 श्रद्धालुओं की मौत

महाराष्ट्र: पुल से गिरी बस, 32 श्रद्धालुओं की मौत

महाराष्ट्र: पुल से गिरी बस, 32 श्रद्धालुओं की मौत
मुंबई : महाराष्ट्र में शनिवार तड़के हुई एक बस दुर्घटना में कम से कम 32 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। श्रद्धालुओं को शिरडी ले जा रही बस मुंबई से 450 किलोमीटर दूर उस्मानाबाद के बाहरी इलाके में एक नदी पर बने पुल से गिर गई। यह हादसा उस्मानाबाद जिले में हैदराबाद-पुणे हाईवे पर हुआ। इस सड़क हादसे में 23 अन्या लोग जख्मी हो गए।

घटनास्‍थल पर मौजूद कुछ प्रत्‍यक्षदर्शियों के अनुसार, बस अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग से जा टकराई। जिससे रेलिंग टूट गई और नदी में जा गिरी।

पुलिस के मुताबिक कावेश्वरी ट्रेवल्स की यह बस हैदराबाद से अहमदनगर जिला स्थित तीर्थस्थल शिर्डी जा रही थी। तभी तड़के 2.30 बजे यह दुर्घटना हुई। घायलों में ज्यादातर की हालत बहुत गंभीर है और मरने वालों की तादाद बढ़ सकती है।
घायलों को उस्मानाबाद, लातूर, सोलापुर व अन्य नजदीकी शहरों के अस्पतालों में दाखिल कराया गया है। मृतकों की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, June 16, 2012, 09:06

comments powered by Disqus