महाराष्ट्र में सरकार को बाहर से समर्थन देगी राकांपा ?

महाराष्ट्र में सरकार को बाहर से समर्थन देगी राकांपा ?

महाराष्ट्र में सरकार को बाहर से समर्थन देगी राकांपा ?ज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार और संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के बीच तल्खी बढ़ती जा रही है। खबर है कि पवार ने अपना रुख कड़ा करते हुए अपनी पार्टी के मंत्रियों से पूछा है कि महाराष्ट्र में क्या सरकार को बाहर से समर्थन दिया जा सकता है।

सूत्रों के मुताबिक राकांपा ने फैसला किया है कि जबतक उसकी मांगें पूरी नहीं हो जातीं तबतक वह सरकार के किसी भी समारोह में शामिल नहीं होगी।

बताया जाता है कि पवार ने महाराष्ट्र में सरकार को बाहर से समर्थन देने को लेकर अपनी पार्टी के मंत्रियों से उनकी राय मांगी है। पवार ने पूछा है कि क्या महाराष्ट्र में कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार को बाहर से समर्थन दिया जा सकता है।

एनसीपी की आज अहम बैठक हो रही है और इस बैठक पर कांग्रेस की नजर टिकी है। शरद पवार कांग्रेस से अपने रिश्ते की रणनीति तय कर सकते हैं । बैठक में राकांपा यूपीए-3 में रहने को लेकर फैसला कर सकती है।

कैबिनेट की बैठक में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बगल की कुर्सी पर कौन बैठेगा? प्रणब मुखर्जी के बाद एके एंटनी हैं सरकार के नंबर टू या शरद पवार की है मनमोहन की अनुपस्थिति में सरकार चलाने की हैसियत, इसे लेकर यूपीए में तकरार तीखी हो चली है।

First Published: Monday, July 23, 2012, 14:42

comments powered by Disqus