महाराष्ट्र सरकार में नहीं जाना मुझे : सुप्रिया सुले

महाराष्ट्र सरकार में नहीं जाना मुझे : सुप्रिया सुले

महाराष्ट्र सरकार में नहीं जाना मुझे : सुप्रिया सुले नासिक (महाराष्ट्र) : राकांपा सांसद और केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने महाराष्ट्र सरकार का हिस्सा बनने की किसी भी संभावना से आज इंकार कर दिया। मालूम हो कि उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के इस्तीफे के बाद महाराष्ट्र सरकार संकट में आ गई है।

अपने चचेरे भाई के इस्तीफे के बाद महाराष्ट्र मंत्रिमंडल में शामिल होने की अटकलों को खारिज करते हुए उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘मैं महाराष्ट्र सरकार में कोई दायित्व स्वीकार नहीं करूंगी क्योंकि मैं केंद्र सरकार के साथ काम कर रही हूं।’ सुले यहां ‘राष्ट्रवादी कांग्रेस युवाति मेलावा’ की बैठक में हिस्सा लेने के लिए आई थीं। उन्होंने कहा, ‘अजीत दादा ने अपनी अंतररात्मा की आवाज सुनी और पद छोड़ दिया। यह नियोजित नहीं है। उन्होंने वाकई अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।’ सुप्रिया ने यह भी कहा कि कांग्रेस-राकांपा सरकार को कोई खतरा नहीं है। उनके पिता और राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने इस बारे में आश्वस्त किया है।

यह पूछे जाने पर कि क्या अजीत पवार ने राज्य में नेतृत्व परिवर्तन के लिए दबाव बढ़ाने के लिए पद छोड़ा तो उन्होंने कहा, ‘अगर हमारी पार्टी कोई बदलाव चाहती है तो हम इसे कर सकते थे। हमें दूसरी पार्टी में नेतृत्व में बदलाव करने का कोई अधिकार नहीं है। दोनों पार्टियों के बीच कोई गलतफहमी नहीं है।’ (एजेंसी)

First Published: Wednesday, September 26, 2012, 20:42

comments powered by Disqus