महाशिवरात्रि पर शिवालयों में उमड़ी भीड़ - Zee News हिंदी

महाशिवरात्रि पर शिवालयों में उमड़ी भीड़

नई दिल्ली:  महाशिवरात्रि के मौके पर सोमवार को देशभर के शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ रही। सुबह से ही पूजा-अर्चना का दौर प्रारम्भ हो गया। विभिन्न नदियों सहित गंगा घाटों में भी श्रद्घालु सुबह से डुबकी लगा रहे हैं।

 

बिहार के पटना, मुजफ्फरपुर के गरीबनाथ मंदिर, रोहतास के गुप्ताधाम, तिलेवर नाथ धाम, बक्सर तथा गया के शिवालयों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ जुटने लगी। पटना के खजपुरा स्थित शिव मंदिर तथा बोरिंग रोड स्थित में सबसे अधिक भीड़ रही।

 

वहीं उत्तर प्रदेश में महाशिवरात्रि के मौके पर सोमवार को शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ देखी गई। धर्मनगरी काशी (वाराणसी) के प्राचीन विश्वनाथ मंदिर सहित सभी शिवालयों में तड़के ही पूजा-अर्चना का दौर शुरू हो गया। गंगा नदी के घाटों से लेकर शिवालयों तक बम-बम भोले के जयकारे गूंज रहे हैं।

 

 

ज्योतिषों के अनुसार महाशिवरात्रि व्रत पर इस बार सर्वार्थ सिद्घियोग बना है। भोलेनाथ से जुड़े सोमवार, चंद्रमा से संबंधित श्रवणा नक्षत्र के दिन महाशिवरात्रि होने से अद्भुत संयोग बना है।

 

इधर, सुरक्षा को लेकर शिवालयों में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। कई स्थानों पर भगवान शिव बारात निकालने की भी तैयारी अंतिम चरण में है।

 

भगवान शिव के 12 ज्योर्तिलिंगों में से एक काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शनों के लिए दूर-दूर से आए हजारों शिवभक्त रात से ही डेरा डाले थे। तड़के शिवभक्तों ने गंगा में डुबकी लगाई और कतार में लगकर बाबा विश्वनाथ को बेल, धतूरा और दूध अर्पित किया।

 

हिंदुओं में ऐसी मान्यता है कि महाशिवरात्रि के दिन पवित्र गंगा स्नान करके भगवान शिव की पूजा करने से सुख और समृद्धि प्राप्त होती है।

 

भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन द्वारा काशी विश्वनाथ मंदिर और आस-पास के इलाकों में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। महाशिवरात्रि के मद्देनजर विश्वप्रसिद्ध काशी विश्वनाथ मंदिर और उसके आस-पास भारी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। तलाशी के बाद ही मंदिर परिसर में प्रवेश करने दिया जा रहा है।

 

उधर इलाहाबाद में गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के पवित्र संगम स्थल पर भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा है। श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाकर तट पर स्थित मनकामेश्वर व अन्य शिव मंदिरों में पूजा-अर्चना की। (एजेंसी)

First Published: Monday, February 20, 2012, 11:22

comments powered by Disqus