Last Updated: Sunday, March 10, 2013, 18:53

इलाहाबाद : महा शिवरात्रि के मौके पर लाखों श्रद्धालुओं ने रविवार को यहां गंगा, यमुना और पौराणिक सरस्वती के संगम में डुबकी लगा कर पवित्र स्नान किया। इसके साथ ही महाकुंभ का समापन हो गया।
संगम के तट पर मौजूद छोटे-बड़े सभी मंदिरों में आज सुबह से श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा क्योंकि लोग स्नान के बाद प्रार्थना करने के लिए मंदिरों में उमड़ रहे थे।
कई श्रद्धालुओं ने रूद्राभिषेक भी किया और शिवलिंग पर गंगा जल, दूध और शहद चढ़ाया।
कुछ ऐसे माहौल भी नजर आए जब युवक उन अवरोधकों को पार कर गए जिन्हें श्रद्धालुओं को गहरे पानी में जाने से रोकने के लिए लगाया गया था। पुलिस ने व्यवस्था बहाल करने के लिए सख्ती बरती।
कांग्रेस प्रवक्ता जावेद उर्फी ने बताया कि आज पवित्र स्नान करने वालों में रेल मंत्री पवन कुमार बंसल भी शामिल थे जो अपने परिवार के सदस्यों के साथ यहां आए थे।
महाशिवरात्रि के उत्सव को महाकुंभ का समापन दिन माना जाता है जो 14 जनवरी को मकर संक्रांति के साथ शुरू होता है।
महज 55 दिन की अवधि के दौरान देश विदेश से लाखों की संख्या में लोग यहां आते हैं।
प्रत्येक 12 साल पर होने वाले महाकुंभ को 10 फरवरी को मौनी आमवस्या के दिन तीन करोड़ श्रद्धालुओं के उमड़ने को लेकर याद रखा जाएगा। अब तक की यह सर्वाधिक भीड़ है।
उस दिन इलाहाबाद जंक्शन रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मचने से एक हादसा भी हुआ जिसमें 38 लोगों की जान चली गई।
महाकुंभ के दौरान भगदड़ मचने और आग लगने की घटना में 45 से अधिक लोगों की जानें गई। (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 10, 2013, 18:53