Last Updated: Monday, June 10, 2013, 23:30
नई दिल्ली: दिल्ली सामूहिक बलात्कार मामले की 23 वर्षीय पीड़िता की साहसिक भावना के सम्मान के रूप में राष्ट्रीय महिला आयोग के नए मुख्यालय को ‘निर्भया भवन’ के नाम से जाना जाएगा। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी इमारत का शिलान्यास करेंगे। इमारत का निर्माण दक्षिण पश्चिम दिल्ली के जसोला में होगा।
आयोग की अध्यक्ष ममता शर्मा ने बताया कि हमने इमारत का नाम महिला पर रखने का फैसला किया जिसने सर्वाधिक विपरीत और कष्टदायी परिस्थितियों में साहसपूर्ण संघर्ष किया। और देश की महिलाओं के लिए ‘निर्भया’ होना अहम है। शर्मा ने कहा कि सरकार ने पहले ही निर्भया कोष के नाम से एक कोष का गठन किया है। यह अहम है कि देश की आधी आबादी बिना किसी डर-भय के रहे। सूत्रों ने बताया कि शुरू में इमारत का नाम ‘निर्भया भवन’ रखे जाने का महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर से विरोध किया गया।
उन्होंने बताया कि महिला आयोग के अंदर ही एक हिस्से का विचार था कि इमारत का नाम संस्था पर रखा जाए ताकि उसकी जरूरतमंद के लिए उसकी मौजूदगी महसूस करना आसान हो। उल्लेखनीय है कि पिछले साल 16 दिसंबर को राजधानी में एक चलती बस में छह लोगों ने 23 वर्षीय पैरामेडिकल छात्रा का बलात्कार किया था और उसपर निर्ममता से हमला किया था। उसने 29 दिसंबर को सिंगापुर के एक अस्पताल में दम तोड़ दिया। इस घटना पर व्यापक प्रतिक्रिया हुई। मीडिया के एक हिस्से ने उसकी शिनाख्त ‘निर्भया’ के रूप में की थी। (एजेंसी)
First Published: Monday, June 10, 2013, 23:30