Last Updated: Monday, April 8, 2013, 16:13

नई दिल्ली : गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्थानीय निकायों में महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत सीटें आरक्षित करने के विधेयक पर हस्ताक्षर न करने के लिए सोमवार को राज्य की राज्यपाल कमला बेनीवाल की आलोचना की।
फिक्की की महिला शाखा की एक बैठक में एक महिला ने जब मोदी से पूछा कि केंद्र की सत्ता में आने पर वह शासन में महिला आरक्षण के सम्बंध में क्या करेंगे, तो मोदी ने कहा कि गुजरात विधानसभा ने पंचायत, नगर पंचायत, नगरपालिक, महानगर पालिका तथा जिला पंचायत में 50 प्रतिशत सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित करने वाला विधेयक पारित किया है, लेकिन यह अभी तक लागू नहीं हो पाया है, क्योंकि राज्यपाल कमला बेनीवाल ने इस पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं।
उन्होंने कहा, "यह हमारा दुर्भाग्य है कि राज्य में महिला राज्यपाल होते हुए भी विधेयक लंबित है।" (एजेंसी)
First Published: Monday, April 8, 2013, 16:13