Last Updated: Friday, August 23, 2013, 12:52

नई दिल्ली : मुंबई के परेल इलाके में गुरुवार रात 23 वर्षीय महिला फोटो पत्रकार के साथ हुए सामूहिक बलात्कार को दुखद एवं त्रासदपूर्ण घटना करार देते हुए केंद्र ने नए कड़े कानून के तहत मामला चलाने को कहा है। साथ ही केंद्र ने मुम्बई पुलिस से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।
गृह राज्य मंत्री आरपीएन सिंह ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा कि मुम्बई में महिला फोटो पत्रकार से जुड़ी घटना अत्यंत दुखद और त्रासदपूर्ण है। हमने मुम्बई पुलिस से इस घटना की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने कहा कि हमने राज्य प्रशासन एवं मुम्बई पुलिस से कहा है कि आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए और कड़ा दंड दिया जाए। सिंह ने कहा कि हमने नये कड़े कानून के तहत मामला चलाने को कहा है।
गौरतलब है कि मुंबई के परेल इलाके में कल एक 23 वर्षीय महिला फोटो पत्रकार अपने मित्र के साथ शाम के समय फोटो खींचने के लिए लोअर परेल स्थित शक्ति मिल्स इलाके में गई थी, जहां आरोपियों ने पीड़िता के मित्र को बांध दिया और युवती से बलात्कार किया। (एजेंसी)
First Published: Friday, August 23, 2013, 12:52