महिलाओं के लिए अलग से नगर बस सेवा!

महिलाओं के लिए अलग से नगर बस सेवा!

नई दिल्ली : केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने राज्य सरकारों को 10 लाख की आबादी वाले शहरों में महिलाओं के लिए अलग से नगर बस सेवा शुरू करने की पैरवी की है और इस संबंध में परामर्श जारी किया है।

मंत्रालय ने सभी नगरीय बसों, जेएनएनयूआरएम तथा गैर जेएनएनयूआरएम बसों में `शहरी बस विनिर्देश` के अनुसार गुणवत्तापूर्ण परिवहन प्रणाली (आरटीएस) विनिर्देश के क्रियान्वयन के संबंध में राज्यों को परामर्श भी जारी किया है।

तिपहिया वाहनों तथा टैक्सियों में जीपीएस या जीपीआरएस के जरिए वैज्ञानिक प्रबंधन के साथ-साथ सामान्य नियंत्रण केंद्र के जरिए प्रबंधन के संबंध में कार्यवाही शुरू करने का परामर्श राज्यों को दिया गया है, ताकि यह प्रणाली यात्रियों के लिए बेहतर और सुरक्षित हो सके।

जेएनएनयूआरएम के तहत विभिन्न शहरों में स्वीकृत की गई बसों की खरीद `शहरी बस विनिर्देश (यूबीएस)` के अनुसार होनी चाहिए। केंद्र सरकार द्वारा जारी अंश जो कि अतिरिक्त केंद्रीय सहायता है, वह इन प्रणालियों के खरीद तथा मंत्रालय को सौंपे जाने वाले खरीद आदेश से जुड़ा है। जेएनएनयूआरएम के तहत इन प्रणालियों की कार्यान्वयन अवधि 31 मार्च, 2014 तक बढ़ा दी गई है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, March 28, 2013, 22:43

comments powered by Disqus