Last Updated: Friday, January 11, 2013, 08:13

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली: दिल्ली गैंगरेप की शर्मनाक वारदात के बाद विवादित बयानों का जारी है। अब बीजेपी सांसद रमेश बैस ने रेप को लेकर विवादित बयान दिया है। उनके बयान की चौतरफा आलोचना हो रही है।
उन्होंने कहा कि महिलाओं और लड़कियों के साथ बलात्कार की बात समझ में आती है लेकिन नाबालिग के साथ रेप करने वालों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि नाबालिग से बलात्कार घृणित अपराध है। ऐसा करने वालों को फांसी पर लटका देना चाहिए।
छत्तीसगढ़ के कांकेर में एक छात्रावास में नाबालिग बच्चियों के साथ रेप की घटना के संबंध में उन्होंने यह बात कही। बैस के इस बयान पर कांग्रेस ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है। बैस ने कहा कि कांकेर जैसी घटनाएं कई इलाकों में होती है लेकिन वे सामने नहीं आती। केवल कर्मचारियों को बर्खास्त करने से पीडिता को सम्मान नहीं मिल जाएगा। आरोपियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए।
पार्टी प्रवक्ता शैलेष नितिन त्रिवेदी ने कहा कि रेप किसी से भी हो,य ह घृणित अपराध है। रमेश बैस का बयान आपत्तिजनक है। हम उनके बयान की निंदा करते हैं।
First Published: Thursday, January 10, 2013, 13:12