महिलाओं से अकेले में मिलते रहे हैं आसाराम बापू: सेवादार शिवा -Asaram used to meet women alone after 8 pm

महिलाओं से अकेले में मिलते रहे हैं आसाराम बापू: सेवादार शिवा

महिलाओं से अकेले में मिलते रहे हैं आसाराम बापू: सेवादार शिवाज़ी मीडिया ब्यूरो/संजीव कुमार दुबे

नई दिल्ली: एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार आध्यात्मिक संत आसाराम बापू से जुड़ा एक नया खुलासा हुआ है। सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि उनके सेवादार शिवा ने अपने बयान में कहा है कि आसाराम महिलाओं से अकेले में मिलते रहे हैं। शिवा के मुताबिक महिलाओं से वह कई बार एकांत में मिले हैं। उसने यह कहा है कि आसाराम रात 8 बजे के बाद एकांत में महिलाओं से मिलते थे।

रिपोर्ट के मुताबिक शिवा का कहना है कि पीडिता को भूत-प्रेत भगाने के बहाने ही 14 अगस्त को आश्रम में बुलाया गया था और आसाराम इससे वाकिफ थे।

सूत्रों के हवाले से यह भी कहा जा रहा है कि आसाराम को जेल में मनपसंद खाना दिया जा रहा है और उन्हें बैरक में अकेले रखा गया है। आसाराम को जेल में हर वीआईपी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है।



First Published: Wednesday, September 4, 2013, 10:05

comments powered by Disqus