मां को खास बनाता है मदर्स डे

मां को खास बनाता है मदर्स डे

नई दिल्ली: मां का स्थान हर देश, हर संस्कृति, हर भाषा में सर्वोच्च है, मदर्स डे के रूप में दुनिया भर में मनाया जाने वाला यह दिवस नया नहीं है। इस मनाने का चलन 400 साल से भी पुराना है। प्राचीन ग्रीक और रोमन इतिहास में इस दिन के मनाए जाने के बहुत पुराने प्रमाण मिलते हैं। उनके इस दिन को मनाने के पीछे धार्मिक कारण जुड़े थे। इंग्लैंड में भी 17वीं शताब्दी में 40 दिनों के उपवास के दौरान चौथे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता था। चर्च में प्रार्थना के बाद बच्चे अपने-अपने घर फूल या उपहार लेकर जाते थे। युगोस्लाविया और कई और देशों में भी इसी तरह के किसी ना किसी दिन के होने के प्रमाण मिलते हैं। धीरे-धीरे यह चलन 19वीं शताब्दी तक बिल्कुल खत्म हो गया। हालांकि मदर्स डे मनाने की आधुनिक शुरुआत का श्रेय अमेरिकी महिलाओं जूलिया बार्ड होवे और ऐना जार्विस को जाता है।

दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में मदर्स डे अलग-अलग तारीखों में मनाया जाता है। भारत में मदर्स डे मई माह के दूसरे रविवार को मनाते हैं। अमेरिकी गृह युद्ध पर लिखे अपने गीत के जरिए खास पहचान बनाने वाली अमेरिकी लेखिका और कवयित्री जूनिया वार्ड होवे ने 1972 में सुझाव रखा कि 2 जून का दिन शांति और सद्भावना को समर्पित कर सभी माओं के लिए मनाया जाना चाहिए। कई सालों तक लगातार वह इस दिन बोस्टन में सम्मेलन और दूसरे कार्यक्रमों का आयोजन करती रहीं। लेकिन यह चलन ज्यादा दिन तक नहीं चल पाया और धीरे धीरे खत्म हो गया।

ऐना जार्विस को अमेरिका में मदर्स डे के आधुनिकीकरण की जननी माना जाता है। हालांकि ऐना ने खुद कभी शादी नहीं की और उनकी कोई संतान भी नहीं थीं लेकिन इस चलन की शुरुआत उन्होंने अपनी मां की याद में की थी। ऐना की मां एक समाज सेविका थीं और वह अक्सर ऐना से अपनी यह इच्छा जाहिर किया करती थीं कि एक दिन सारी दुनिया की माओं का सम्मान होना चाहिए और उन्हें समाज में उनके योगदान के लिए सराहा जाना चाहिए। 1905 में उनकी मृत्यु होने पर ऐना ने तय किया कि वह उनकी यह इच्छा जरूर पूरी करेंगी। प्रारंभ में उन्होंने अपनी मां के लिए चर्च में फूल भेजने शुरू किए फिर अपने सहयोगियों के साथ उन्होंने सरकार से इस दिन को सरकारी छुट्टी का दिन और आधिकारिक रूप से मदर्स डे के नाम से घोषित किए जाने की मांग की। 1914 में राष्ट्रपति वूडरो विल्सन ने मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे के रूप में घोषित कर दिया।

First Published: Sunday, May 12, 2013, 15:35

comments powered by Disqus