मांगें पूरी न करो, पर टीम अन्‍ना से पूछे तो सही सरकार : अनुपम खेर

मांगें पूरी न करो, पर टीम अन्‍ना से पूछे तो सही सरकार : अनुपम खेर

मांगें पूरी न करो, पर टीम अन्‍ना से पूछे तो सही सरकार : अनुपम खेरज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली : अब टीम अन्ना के समर्थन में बॉलीवुड के सितारे भी उतर गए हैँ। जंतर मंतर पर टीम अन्ना की मुहिम को समर्थन देने के लिए गुरुवार को अनुपम खेर भी आए। वहां उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन की सार्थकता अभी खत्म नहीं हुई है। यह आने वाली पीढि़यों के लिए लड़ाई है। अनुपम ने यह भी कहा कि हमें भारतीय होने का गर्व है।
इस मौके पर अनुपम समेत 23 जानी मानी हस्तियों ने गांधीवादी कार्यकर्ता अन्‍ना हजारे और टीम अन्‍ना से अनशन तोड़ने की अपील की। इन जानी मानी हस्तियों ने टीम अन्‍ना से पत्र के जरिये अपील की।

इस अभिनेता ने कहा कि सरकार का टीम अन्ना से बात न करना शर्मनाक है। गौर हो कि टीम अन्‍ना के अनशन के नौ दिन बीत जाने के बाद भी सरकार से ओर से बातचीत की कोई पहल नहीं की गई है। वार्ता को लेकर अभी तक टकराव की स्थिति बनी हुई है और सरकार कोई सकारात्मनक संकेत नहीं दे रही है।

अपने संबोधन के दौरान अनुपम खेर ने टीम अन्ना से अनशन तोड़ने की अपील की। उन्हों ने सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि भले ही मांगें पूरी न करो पर पूछने तो आओ। गौर हो कि जंतर मंतर पर टीम अन्ना के अनशन का आज नौंवा दिन है और अनशनरत सदस्यों की तबीयत दिनोंदिन बिगड़ती ही जा रही है।

उधर, टीम अन्‍ना ने देश भर की जनता से दो दिनों के भीतर राय मांगी है।

First Published: Thursday, August 2, 2012, 13:23

comments powered by Disqus