मांस छोड़ने से रेप की घटनाओं में आएगी कमी : अग्निवेश

मांस छोड़ने से रेप की घटनाओं में आएगी कमी : अग्निवेश

मांस छोड़ने से रेप की घटनाओं में आएगी कमी : अग्निवेश नई दिल्ली : सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश ने शनिवार को कहा कि यदि लोग मांसाहार और शराब का सेवन छोड़ दें तो बलात्कार के मामलों में कमी आएगी।

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘हम बलात्कार जैसे अपराध को सिर्फ पुलिस के जरिए नहीं रोक सकते। मेरा मानना है कि यदि लोग मांस खाना छोड़ दें तो बलात्कार की घटनाओं में महत्वपूर्ण कमी आएगी। इस पर बहुत से अनुसंधान हुए हैं। यदि शराब का सेवन बंद हो जाए तो बलात्कार के मामलों में महत्वपूर्ण कमी होगी।’ अग्निवेश ने कहा कि बहुत से अपराध और हादसे शराब पीने से होते हैं।

शाकाहार के महत्व पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि जापानी वैज्ञानिकों ने हाल में धरती के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति पर एक अध्ययन किया और उन्होंने पाया कि वह शाकाहारी था।

उन्होंने कहा, ‘इस विश्व में हुआ प्रत्येक अनुसंधान इस बात को इंगित करता है कि बकरे का मांस (रेड मीट) सभी बीमारियों की जड़ है।’ अग्निवेश ने कहा कि पिछले साल 16 दिसंबर की रात दिल्ली में चलती बस में एक लड़की से बर्बर सामूहिक दुष्कर्म के सभी छह आरोपी शराब पीए हुए थे और यहां तक कि हाल ही में पांच वर्षीय बच्ची से बलात्कार करने के आरोपियों ने भी शराब पी रखी थी।

उन्होंने कहा, ‘दोनों मामलों में आरोपियों ने शराब पी रखी थी। इससे स्पष्ट होता है कि शराब की वजह से उन्होंने अपराध किया। शराब आदमी की नैतिक सोच को खत्म कर देती है।’ (एजेंसी)

First Published: Sunday, April 28, 2013, 00:16

comments powered by Disqus