Last Updated: Saturday, October 22, 2011, 06:24
झारग्राम : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के माओवादियों को सात दिन के अंदर हथियार डालने की मियाद शनिवार को खत्म हो रही है। इसके साथ ही जंगलमहल में सुरक्षा चाक-चौबंद कर दिए गए हैं, क्योंकि विरोध में माओवादियों ने 24 घंटे के बंद का ऐलान किया है।
पुलिस के अनुसार सुरक्षाबलों ने सघन पेट्रोलिंग और जांच शुरु कर दिए हैं। पश्चिमी मिदनापुर, बांकुरा, और पुरुलिया जिले के घने जंगलों में मोटरसाइकिल से भी पेट्रोलिंग की जा रही है। इस इलाके को 'जंगलमहल' के नाम से जाना जाता है।
माओवादियों ने 'जन-विरोधी' तृणमूल कांग्रेस की सरकार का 'बहिष्कार' करने के लिए पश्चिमी मिदनापुर के लोढ़ासुली मार्केट, बेलपहाड़ी और लालगढ़ में पोस्टर भी चिपकाए हैं। इन पोस्टरों में माओवादियों ने हाल ही में कुछ इंडियन रिजर्व बटालियन के अधिकारियों के निष्कासन की आलोचना की है। साथ ही आरोपित सुरक्षाबलों द्वारा महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटना की भी निंदा की है।
वहीं तृणमूल कांग्रेस के सासंद सुभेंदु अधिकारी ने कहा कि यह पोस्टर लोगों का विश्वास खो चुके माओवादियों का हताशा भरा कदम है। कोलकाता में लोक स्वास्थ्य मंत्री सुब्रता मुखर्जी ने कहा कि इस तरह के कदम से राज्य में विकास कार्यक्रमों और शांति व्यवस्था बनाने में बाधा आ सकती है।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, October 22, 2011, 16:53