माकपा में चुनावी हार पर विमर्श - Zee News हिंदी

माकपा में चुनावी हार पर विमर्श

 

कोझिकोड : संसदीय और विधानसभा चुनावों में माकपा की हुई हार पर पार्टी की 20वीं कांग्रेस में चर्चा की जाएगी और पार्टी महासचिव प्रकाश करात द्वारा पेश राजनीतिक संकल्प के मसौदे पर गुरुवार को विचार-विमर्श शुरू हुआ। मसौदे में कहा गया है कि 34 साल तक सत्ता में रहने के बाद 1977 से पश्चिम बंगाल में वाम मोर्चा की पहली हार देश में वाम और लोकतांत्रिक आंदोलन के लिए गंभीर झटका है। पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर एक वैकल्पिक बल के लिए प्रयास कर रही है।

 

पार्टी नहीं मानती कि केरल में कांग्रेस नीत यूडीएफ की एक प्रतिशत के अंतर से मिली नजदीकी जीत का अर्थ पूर्ववर्ती एलडीएफ सरकार और उसकी नीतियों को खारिज किया जाना है। लेकिन पार्टी दोनों राज्यों में नाकामी के कारणों का पता लगाना चाहती है और लोगों का समर्थन फिर से हासिल करने के लिए काम करना चाहती है। मसौदे में कहा गया है कि कांग्रेस नीत सत्तारूढ़ संप्रग और भाजपा नीत विपक्षी राजग के खिलाफ वाम..लोकतांत्रिक मोर्चा का निर्माण माकपा का मुख्‍य काम है।

(एजेंसी)

First Published: Thursday, April 5, 2012, 13:52

comments powered by Disqus