Last Updated: Tuesday, January 3, 2012, 14:03
नई दिल्ली : कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस आरोप को खारिज कर दिया कि कांग्रेस कोलकाता में इंदिरा गांधी के नाम वाले भवन के नामकरण के मुद्दे पर तृणमूल सरकार पर हमला बोलने में माकपा के साथ साठगांठ कर रही है।
कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने संवाददाताओं से कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस और वाम एक-दूसरे के साथ काम कर रही हैं। मुझे इस बात का संदर्भ ही नहीं समझ आ रहा। कांग्रेस पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के साथ गठबंधन में है। तृणमूल दिल्ली में संप्रग की एक सहयोगी है। तिवारी ने ममता को यह भी याद दिलाया कि इंदिरा गांधी एक समय में उनकी भी नेता थीं।
इसके पहले ममता ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस की प्रदेश इकाई इंदिरा भवन के नामकरण के मुद्दे पर उनकी पार्टी पर हमला बोलने को लेकर माकपा के साथ साठ-गांठ कर रही है । कांग्रेस की यह प्रतिक्रिया ममता के इसी आरोप के जवाब में आई है।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 3, 2012, 21:33